Flash Newsब्रेकिंग न्यूज़समाचार

बुलंदशहर:बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में अमित शाह ने सपा बसपा पर किया तीखा प्रहार.

बुआ-बबुआ और राहुल मिलकर भी नहीं हरा सकते हमे : अमित शाह

बुलंदशहर: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अलीगढ़ में रैली करने के बाद बुलंदशहर में रैली की। बुलंदशहर में बूथ अध्यक्षों को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। इससे पहले सीएम योगी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह अलीगढ़ के तालानगरी में डेढ़ घंटे तक बृज प्रांत के 14 जिलों से आने वाले बूथ अध्यक्षों व प्रभारियों को संबोधित किया। भाजपा ने सम्मेलन को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत लगा दी। अमित शाह के ‘बूथ जीतो, चुनाव जीतो’ के नारे को अपनाकर पार्टी सबसे निचले पायदान तक काम करती आई है। इसी क्रम में बूथ स्तर पर पहली बार बूथ अध्यक्ष-प्रभारी सम्मेलन आयोजित किया गया। बुधवार को तालानगरी स्थित ग्राउंड में होने वाले सम्मेलन में प्रशासनिक दृष्टि से बृजप्रांत के 14 जिलों की इकाइयां शामिल हुई। सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष अलग-अलग जिलों के बूथ अध्यक्ष व प्रभारियों के साथ संवाद किया और जीत का मंत्र दिया।

अमित शाह ने कहा, ‘मैं बुआ-बबुआ से कहना चाहता हूं कि तुम सब एक हो जाओ और राहुल बाबा को भी एक कर लो, लेकिन बीजेपी की 73 से 74 ही सीटें आने वाली हैं.’ वहीं कांग्रेस अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा, ‘राहुल बाबा को ये तक नहीं पता है कि आलू जमीन के नीचे होता है या फैक्ट्री में होता है और वो किसानों की बात कर रहे हैं.’

अमित शाह ने कहा, ‘हमारी सरकार ने 1 करोड़ से ज्यादा हेक्टेयर भूमि को मुक्त कराने का काम किया है, इन जमीनों पर सपा और बसपा की सरकार में अवैध रूप से कब्जा किया गया था. यूपी में भू-माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाने का काम बीजेपी सरकार ने किया है. हाल ही में एक ही तहसील के अंदर से 140 हेक्टेयर जमीन, सपा-बसपा के गुंडों से मुक्त कराई गई है.’
उन्होंने कहा कि पहले देश में बम धमाके होते थे। देश के लिए सरकार गंभीर नहीं थी। देश के 12 जवानों को जिंदा जला दिया गया था, उन्हें लगा कि मनमोहन सरकार है। लेकिन हमारे देश की सेना ने दस दिन के अंदर पाकिस्तान के अंदर घुसकर जबाव दिया। घुसपैठियों को बाहर निकलने के लिए भाजपा एनआरसी लेकर आई, लेकिन राहुल बाबा इसका विरोध कर रहे हैं। क्या राहुल घुसपैठियों के भाई लगते हैं? राहुल ने बजट का भी विरोध किया, जबकि सभी ने साथ दिया। उन्हें विरोध से मतलब है, देश हित की चिंता नहीं।

वही सीएम ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार ने किसी की जाती नहीं देखी। हर वर्ग को लाभ दिया गया। चार करोड़ से अधिक विद्युत कनेक्शन दिए गए हैं। 13 करोड़ लोगों को उज्जवला योजना का लाभ मिला है। 9.5 करोड़ परिवारों को शौचालय मिले हैं। इसमें ढाई लाख लोग देश के हैं। हमने विकास में जाती कभी नहीं देखी। हमने लोक तंत्र को मजाक नहीं बनने दिया। हर वर्ग को योजना दीं। सड़कें बनवाईं। कानून व्यवस्था के मोर्चे पर भी हम आगे हैं। हर दूसरे दिन दंगा होते थे, लेकिन अब दंगा करने वाले लोग गायब हो गए।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker