Flash Newsब्रेकिंग न्यूज़समाचार
रॉबर्ट वाड्रा मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आज ED में होंगे पेश.
पेशी से पहले संबित पात्रा का हमला- रोड पति से करोड़पति कैसे बने रॉबर्ट वाड्रा?

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को रॉबर्ट वाड्रा के हवाले से कांग्रेस पार्टी पर ताजा हमला बोला. भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रॉबर्ट वाड्रा पर कई आरोप लगाए और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भी निशाने पर लिया. संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि पेट्रोलियम और डिफेंस डील से रॉबर्ट वाड्रा को रिश्वत मिली और इन्हीं दलाली के पैसों से वाड्रा ने संपत्तियां बनाई हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि लंदन में रॉबर्ट वाड्रा की 8 से 9 संपत्तियां हैं. मंगलवार को कांग्रेस मुख्यालय के बाहर राहुल और प्रियंका गांधी के साथ रॉबर्ट वाड्रा की तस्वीर पर भी संबित पात्रा ने हमला बोला. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि राहुल , जिनसे ईडी पूछताछ कर रही है, उनके पोस्टर आप लगाते हैं, आप पर धिक्कार है. पोस्टर हटाने से अपराध कम नहीं होते हैं.
बुधवार चार बजे रॉबर्ट वाड्रा की प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेशी होनी है। पार्टी की ओर से संबित पात्रा ने कहा कि दिल्ली में दो अपराधियों के पोस्टर लगे। दोनों ही अपराधी जमानत पर बाहर है। राहुल गांधी अपराधी नंबर एक और वाड्रा अपराधी नंबर दो है।
प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा मां के इलाज के लिए गए थे लंदन पहुंचे दिल्ली. वाड्रा की प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेशी की पटियाला हाउस कोर्ट की विशेष अदालत ने मुकर्र की थी तारीख, अंतरिम जमानत याचिका पर फैसला सुनाते वक्त सुनाया फरमान. स्पेशल कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में रॉबर्ट वाड्रा को 16 फरवरी तक दी है अंतरिम जमानत, वाड्रा का आरोप- बदले की भावना से काम कर रही सरकार. लंदन स्थित 12, ब्रायंस्टन स्क्वायर में जमीन खरीदी से जुड़ा मामला, वाड्रा पर 17 करोड़ 60 लाख रुपये से ज्याद की जमीन खरीदने का आरोप. वाड्रा की अंतरिम जमानत का प्रवर्तन निदेशालय ने किया था विरोध, 2009 में पेट्रोलियम सौदे में रिश्वतखोरी का दिया था हवाला.



