Flash Newsलखनऊसमाचारसाहित्य
साज़-ओ-आवाज़ कार्यक्रम का हुआ आयोजन.
प्रोग्राम मेे पदम्श्री प्रो•आसिफा ज़मानी समेत कई मशहूर शख्सियतों ने शिरकत की.

लखनऊ । साज़-ओ-आवाज़ के उनवान से शाम-ए-गज़ल कार्यक्रम का आयोजन यूपी उर्दू अकादमी के सहयोग से एकेडमी ऑफ मास कम्यूनिकेशन मे हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पदम्श्री प्रो आसिफा ज़मानी, चेयर पर्सन उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी लखनऊ ने की जबकी संचालन सेक्रेटरी एकेडमी आफ मास कम्यूनिकेशन मोहसिन खान ने किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जनाब एस• रिज़वान सेक्रेटरी उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी, डॉ माम चन्द्रा, वीना चन्द्रा, इरफान अहमद, तारिक खान ने शिरकत की । इस प्रोग्राम का मकसद उर्दू भाषा से नई नस्ल को जोड़ना था। इस अवसर पर कई शायरो के कलाम,
को गायकों ने अपनी गज़ल गायकी से तरोताज़ा किया। 
एवं प्रोग्राम मे सबसे पहले ताज हुसैन रिज़वी का कलाम पेश किया गया ।संजय मिश्रा (शौक), शाहिद कमाल, ताज रिज़वी, अहमद इरफान अलीग और हिना रिज़वी का कलाम खास तौर पर पसंद किया गया ।
इरफान अलीग, एस• रिज़वान, डॉ• फरहत रिज़वी, हिना रिज़वी, तारिक खान, शबनम, नसरीन हामिद, मसरत खान, रियाजवली खान, खुर्शीद जहाँ, अफ़ाख़ खान, जिलानी खान, हमीद उल्लाह सिद्दीकी, मोहम्मद रिज़वान, ज़ियाउल्लाह सिद्दीकी, मोहम्मद राशिद, डॉ मसीउददीन खान एव
आदि इस अवसर पर मौजूद रहे ।



