Flash Newsब्रेकिंग न्यूज़समाचार
बिहार के हाजीपुर में बङा रेल हादसा: हादसे मे 7 लोगो की मौत..
हादसे मे घायल अौर मृतकों के परिजनों को मुआवज़ा देने की घोषणा की गई है.

बिहार के हाजीपुर में सहदेई बुजुर्ग रेलवे स्टेशन के पास रविवार सुबह जोगबनी से दिल्ली आ रही सीमांचल एक्सप्रेस की 11 बोगियों के पटरी से उतरने के बाद 7 लोगों की मौत हुई है.
इसके साथ ही 32 लोग घायल हुए हैं जिन्हें नज़दीकी अस्पतालों में ले जाया गया है.
रेल मंत्री पीयूष योयल के साथ ही रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने इस दुर्घटना पर दुख प्रकट किया है, और जांच के आदेश दिए हैं.
चश्मदीद रेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. चश्मदीदों के मुताबिक प्रशासन देरी से घटनास्थल पर पहुंचा. एक चश्मदीद ने कहा कि लोग नींद में थे उसी दौरान एक के बाद एक 9 बोगियां पटरी से उतर गईं. उनके मुताबिक मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. चश्मदीद के मुताबिक उसने खुद कई लोगों को बुरी अवस्था में ट्रेन के अंदर से लोगों द्वारा बाहर निकालते हुए देखा है.
ये हादसा सहदेई बुजुर्ग स्टेशन पर हुआ है. चश्मदीदों के मुताबिक यह बहुत बड़ा रेल हादसा है. उनके मुताबिक 3.30 बजे उन्हें इस हादसे के बारे में मालूम पड़ा. सैकड़ों की संख्या में लोगों के हताहत होने की आशंका है. प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए चश्मदीद ने कहा कि प्रशासन की ओर से कोई इंतजाम नहीं है. 9 से 10 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. चश्मदीदों के मुताबिक यह सब एक झटके में हुआ. राहत का काम देरी से शुरू हुआ.
इसके साथ ही मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख ,गंभीर रूप से घायलों को एक-एक लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये मुआवजा देने की घोषणा की गई है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सीमांचल एक्सप्रेस हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने निर्देश दिया है कि यदि कोई यात्री यूपी का होता है तो हमें रेलवे अधिकारियों और बिहार सरकार के साथ मिलकर मदद करनी होगी. सीएम योगी ने ट्वीट करते हुए कहा कि अधिकारियों को बिहार राज्य सरकार और भारतीय रेलवे के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर ट्रेन हादसे में घायलों को तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दिये हैं.



