Flash Newsब्रेकिंग न्यूज़समाचार
मुख्यमंत्री योगी की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं के सम्बन्ध में वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग.
राज्य सरकार नकलविहीन परीक्षाएं सम्पन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध: मुख्यमंत्री

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य सरकार नकलविहीन परीक्षाएं सम्पन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है। परीक्षाओं की शुचिता, पवित्रता, गुणवत्ता, पारदर्शिता, विश्वसनीयता के लिए अधिकारियों को सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि नकलविहीन परीक्षा कराने से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाए। किसी भी परीक्षा केन्द्र पर नकल पाए जाने पर सम्बन्धित जिला अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रधानाचार्य तथा केन्द्र अधीक्षक व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी होंगे। नकल माफिया एवं अन्य नकल कराने वालों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक स्वयं संवेदनशील केन्द्रों का भ्रमण कर निरीक्षण करें।
मुख्यमंत्री जी ने यह निर्देश 07 फरवरी, 2019 से प्रारम्भ हो रही हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं के सम्बन्ध में समस्त जिलाधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों, जिला विघालय निरीक्षकों आदि के साथ एक वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में दिए। हाईस्कूल की परीक्षा 28 फरवरी, 2018 को तथा इण्टरमीडिएट की परीक्षा 02 मार्च, 2019 को समाप्त होगी। वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में उच्च शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे तथा राज्याधीन सभी विश्वविघालय के कुलपति और रजिस्ट्रार भी वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग से जुड़े हुए थे। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सभी विश्वविघालयो और महाविघालयो की परीक्षाएं भी 10 अप्रैल, 2019 तक अवश्य सम्पन्न करा ली जाएं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि परीक्षा केन्द्र के बाहर समाज विरोधी तत्वों अथवा वाह्य व्यक्तियों को एकत्र न होने दें। इसके लिए दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 लागू करने के साथ सभी अन्य एहतियाती उपाय किए जाएं। परीक्षा केन्द्रों के आसपास 100 मीटर के दायरे में आवश्यकता पड़ने पर निषेधाज्ञा लागू की जाए। शान्ति व्यवस्था बनाए रखने तथा केन्द्रों पर अवांछित भीड़ न इकट्ठा होने देने का कार्य उपजिलाधिकारियों/नगर मजिस्ट्रेटों/कार्यकारी मजिस्ट्रेटों को दिया जाए, जो पुलिस दल के साथ अपने क्षेत्र के परीक्षा केन्द्रों का नियमित दौरा करें। परीक्षा केन्द्रों के पास ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग प्रतिबंधित कर दिया जाए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार के शस्त्र आदि लेकर परीक्षा स्थल पर आने की अनुमति न दी जाए। । अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्रों पर आवश्यकतानुसार एस0टी0एफ0 तैनात कर नकलविहीन परीक्षाएं सम्पादित करायी जाएं। संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्रों पर अनियमितता रोकने केे लिए आवश्यकतानुसार केन्द्र व्यवस्थापक/जिला विद्यालय निरीक्षक एल0आई0यू0 से निगरानी हेतु जिला प्रशासन को अवश्य सूचित करें।



