Flash Newsब्रेकिंग न्यूज़लखनऊसमाचार
शिवपाल यादव की पार्टी 6 फरवरी को लखनऊ में करेगी बड़ा प्रदर्शन.
प्रदेश की बिगड़ती व्यवस्था के खिलाफ होगा प्रदर्शन : रिंकी सिंह..

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हुई। बैठक में 6 फरवरी बुधवार को होने वाले विशाल प्रदर्शन मे अधिक से अधिक लोगों को सम्मिलित होने का आह्वान किया गया । प्रदर्शन बेगम हजरत महल पार्क से शुरू होगा जो राज्यपाल को प्रदेश में व्याप्त समस्या को लेकर ज्ञापन देकर समाप्त होगा।
इस अवसर पर पार्टी की सचिव रिंकी सिंह का कहना था कि वर्तमान भाजपा सरकार से प्रदेश की जनता त्रस्त है, महंगाई भ्रष्टाचार और बेरोजगारी अपने चरम पर है जिसके खिलाफ आंदोलन छेड़ना वक्त की जरूरत है। बैठक मे बृजेश मिश्रा को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रबुद्ध सभा का प्रदेश सचिव बनाया गया । बैठक में भगवती सिंह, राम सिंह यादव, लखनऊ जिला अध्यक्ष रंजीत यादव , वरिष्ठ प्रवक्ता सीपी राय इंजीनियर अरविंद यादव, प्रबुद्ध सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक मिश्रा व पार्टी के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी सम्मिलित हुए।



