Flash Newsदेशब्रेकिंग न्यूज़समाचार
J&K:पुलवामा में सुरक्षा बलों को मिली सफलता, जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ढेर
मुठभेङ मे दो आतंकी ढेर..

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया है। दोनों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के हैं। मालूम हो जम्मू-कश्मीर में पिछले दो दिन में दो आतंकी हमले हुए थे। इन हमलों में सीआरपीएफ के दो जवान समेत कुल 12 लोग घायल हुए थे। इसके बाद से ही सुरक्षा बल जगह-जगह कॉबिंग कर आतंकियों की तलाश में जुटे थे।
जैश-ए-मोहम्मद के मारे गए आतंकियों की पहचान शाहिद अहमद बाबा और अनियत अहमद जिगर के रूप में हुई है। सुरक्षा बलों ने दोनों आतंकियों को पुलवामा के राजपोरा एरिया में मुठभेड़ के दौरान मार गिराया। सुरक्षा बलों को इनके पास से एक एसएलआर राइफल और एक पिस्टल बरामद हुई है।
फिलहाल सेना ने इलाके को चारो ओर से घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन चला रही है.
आपको बता दें कि घाटी में कई दिनों से सेना आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इस कार्रवाई से आतंकियों की कमर टूट गयी है.



