एतिहासिक धरोहर का वजूद खतरे में…लखनऊ में है देश का इकलौता ऐसा पार्क जो 1914 में ही महिलाओं के लिए समर्पित कर दिया गया था.. यहां मर्दों की नज़र से दूर, पूरी आज़ादी के साथ पर्दानशीन औरतें टहलती, घूमती थीं और विभिन्न आयोजनों में शामिल होती थीं… मगर अब इस पार्क को भ्रष्टाचार की नज़र लग गई है… लखनऊ की तहज़ीब यहां दम तोड़ती नज़र आ रही है…और सरकार व ज़िला प्रशासन कुम्हकरण की नींद सो रहा है….look the video