17 वीं सदी में तामीर हुई यह मस्जिद सिर्फ लखनऊ ही नहीं मुल्क की अहम सुन्नी मस्जिदों में शुमार की जाती है..औरंगज़ेब आलमगीर के दौरे हुकूमत में इस मस्जिद की तामीर हुई…उस वक्त के गवर्नर “ फिदाई खां कूका,, ने मारूफ सूफी बुज़ुर्ग ,शाह पीर मोहम्मद, के हुक्म पर यह मस्जिद तामीर कराई….यहां 11,12 रबीउस्सानी को शाह पीर मोहम्मद का उर्स भी बड़े अकीदत व एहतराम से मनाया जाता है…तारीख़ी,समाजी और मिल्ली खिदमात के एतबार से लखनऊ की इस मस्जिद की अपनी एक अलग पहचान और एक ख़ास मुक़ाम है…