Flash Newsउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़
कुशीनगर-ट्रेन की चपैट में स्कूली वैन आने से 13 बच्चों की मौत,प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री ने जताया दुख
यूपी सरकार और रेलवे की तरफ से 2-2 लाख रू के मुआवज़े का एलान

उत्तरप्रदेश के कुशीनगर में स्कूली वैन चालक की लापरवाही के कारण आज सुबह कुशीनगर में 13 स्कूली बच्चों की मौत हो गई। 5 बच्चों को सीरियस हालात में BRD मेडिकल कालेज गोरखपुर रवाना किया गया है ,बताया जाता है कि वैन चलाते समय चालक ने ईयरफोन लगा रखा था और मानव रहित रेलवे क्रासिंंग पर बस को निकालने लगा।उसी समय ट्रेन आ गई और ट्रेन की टक्कर से बस के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में छह बच्चे घायल हैं, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बनी है। इस हादसे पर रष्ट्रपति कोविन्द,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,गृहमंत्री राजनाथ सिंह,रेल मंत्री के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेहद दुख जताया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे की जांच का आदेश दिया है।
कुशीनगर जिले के विशुनपुरा थाना क्षेत्र के दुदही बहपुरवा रेलवे क्रॉसिंग पर आज सुबह सिवान से गोरखपुर जा रही 55075 अप पैसेंजर ट्रेन की चपेट में कुशीनगर के डिवाइन मिशन स्कूल की वैन (टाटा मैजिक) के आने से 13 स्कूली बच्चों की मौत हो गई। इस हादसे में दो दर्जन बच्चे घायल भी हैं। इनमें से सात-आठ गंभीर रूप से घायल हैं। आधा दर्जन से अधिक गंभीर रूप से घायल हो गए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिवार के लोगों को दो-दो लाख रुपये मुआवजा देने का भी निर्देश दिया है। साथ ही रेलवे की ओर से भी दो लाख रुपए की सहायता दी जाएगी। ये उप्र सरकार द्वारा दी जा रही दो लाख की राशि के अतिरिक्त होगी।


