Flash Newsदेशब्रेकिंग न्यूज़
आसाराम को उम्रकैद की सजा, सजा सुनते ही सिर पकड़कर रोने लगा बलात्कारी बाबा
निर्भया केस के बाद बने कानून के तहत हुई सज़ा

जोधपुर-निर्भया केस के बाद बने कानून के तहत हुई सज़ा …
नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में जोधपुर की विशेष कोर्ट ने बुधवार को आसाराम को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई। एक साल के भीतर यह दूसरा मामला है जब किसी बाबा को बलात्कार के मामले में दोषी करार दिया गया है। आसाराम को सजा जोधपुर जेल में बनाई गई कोर्ट में ही सुनाई गई। आसाराम को अभी भी उसी जेल में रखा जाएगा। जेल में आसाराम को कैदी नंबर 130 मिला है। आसाराम को उसी बैरक में रखा जाएगा, जिसमें वह अभी तक बंद था। आसाराम अभी तक जेल में अंडरट्रायल के तौर पर बंद था, लेकिन अब उसे एक आम कैदी के तौर पर रहना पड़ेगा..
आसाराम को रेप की जिन धाराओं में जीवन भर जेल की सजा हुई है, वे तमाम धाराएं और कानून निर्भया केस के बाद जोड़े गए थे। इसके तहत गैंगरेप में 20 साल से लेकर उम्रकैद यानी मौत होने तक जेल में रखने का प्रावधान किया गया था। वहीं, ऐसा शख्स रेप करता है, जिस पर पीड़िता भरोसा करती थी तो ऐसे मामले में 10 साल से लेकर ताउम्र जेल का नियम बनाया गया। इन दोनों ही धाराओं में आसाराम को सजा दी गई है
नाबालिग बच्ची के साथ रेप के मामले में बुधवार को जोधपुर की एक अदालत द्वारा उम्रकैद की सजा सुनाए जाने के बाद सिर पकड़कर जोर-जोर से रोने लगा। उसकी आंखों से आंसू थम नहीं रहे थे। उसे कुछ समय के लिए छोड़ दिया गया ताकि वह सामान्य हो सके। थोड़ी देर बाद पुलिसकर्मी उसे जेल लेकर गए।


