Flash Newsउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

भाजपा के लोग लोकसभा चुनाव के लिए एटीएम खाली कर रहे है-अखिलेश यादव

लखनऊ-
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा जबसे सत्ता में आई है, सामाजिक विघटन के साथ उसने अर्थव्यवस्था और कानून-व्यवस्था को भी चैपट कर देने का काम किया है। भाजपा के लोग नोट इकट्ठा कर रहे हैं और एटीएम खाली कर रहे है। बाजार से नोट गायब होने में भाजपा की बड़ी भूमिका है। इन रूपयों का उपयोग लोकसभा चुनाव में हो सकता है।
         अखिलेश यादव पार्टी मुख्यालय, लखनऊ में हिन्दू-मुस्लिम तेली महासभा, उ0प्र0 की बैठक में मुख्य अतिथि थे। संयोजक कैलाश नाथ साहू एवं एहसानुलहक मलिक के साथ पूर्व मंत्री राजेन्द्र चैधरी, जगजीवन प्रसाद, एसआरएस यादव एवं जितेन्द्र यादव (सभी एमएलसी) एवं काशीनाथ राठौर, समाजवादी युवजन सभा राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास यादव तथा अमृत लाल साहू की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
        तैलिक समाज के वक्ताओं ने अखिलेश जी की नीतियों और कार्यक्रमों की प्रशंसा की और उन्हें भरपूर समर्थन दिया। वे सभी उनकी कर्मठता एवं ईमानदारी से प्रभावित हैं। उन्होंने कहा मुस्लिम पिछड़ी जातियों की सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक दशा हिन्दू पिछड़ी जाति जैसी है। वक्ताओं ने कहा कि ‘‘हम पिछड़े हैं अब बिछड़ेंगे नहीं। बिछड़ने के कारण ही पिछड़ गए हैं। हिन्दू-मुस्लिम एकता को भाजपा अब तोड़ने में सफल नहीं हो पाएगी।
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker