Flash Newsदेशब्रेकिंग न्यूज़

शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने ब्रिटेन जाएंगे मोदी,आयोजन से माल्या को दूर रखने की कोशिश

ब्रिटेन में सम्मेलन 18-19 अप्रैल को,प्रिंस चार्ल्स भी रहेंगे मौजूद

नई दिल्ली-ब्रिटेन में सम्मेलन 18-19 अप्रैल को,प्रिंस चार्ल्स भी रहेंगे मौजूद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिटेन में होने वाले ‘कॉमनवेल्थ हेड ऑफ गवर्मेंट’ के शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। यह सम्मेलन 18-19 अप्रैल को होगा। मोदी 17 अप्रैल को लंदन पहुंचेंगे और यहां कई द्विपक्षीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इस दौरान उनके दो प्रमुख पब्लिक कार्यक्रम भी हैं। एक साइंस म्यूजियम में और दूसरा क्रिस इंस्टीट्यूट में। इन दोनों जगहों की गेस्ट लिस्ट पर भारतीय विदेश मंत्रालय की पैनी निगाह है। मंत्रालय इस बात पर विशेष गौर कर रहा है कि प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम में कहीं 9 हजार करोड़ का लोन न चुका पाने का आरोपी विजय माल्‍या शामिल न हो जाए।

– साइंस म्यूजियम के कार्यक्रम में प्रिंस चार्ल्स भी मौजूद रहेंगे। लंदन में ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद और ब्रिटेन के कॉलेज ऑफ मेडिसिन के बीच एक करार के तहत आयुष सेंटर ऑफ एक्सीलेंस खुलने जा रहा है। प्रिंस चार्ल्स और मोदी इस सेंटर के उद्घाटन के गवाह बनेंगे।

– जून 2016 में लंदन में हुए एक कार्यक्रम में भारत के हाई कमिश्नर नवतेज सरना भी मौजूद थे। वहां माल्या भी पहुंचा। उसे देखते ही हाई कमिश्नर कार्यक्रम छोड़कर चले गए थे।

– बाद में विदेश मंत्रालय ने सफई में कहा था कि कार्यक्रम की मेजबानी भारतीय उच्चायुक्त ने नहीं की थी। इसे लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में आयोजित किया गया था।

– विजय माल्या पिछले साल 5 जून को लंदन में हुए विराट कोहली के एक चैरिटी प्रोग्राम में भी दिखा था। यह प्रोग्राम ह्यूमन ट्रैफिकिंग के खिलाफ काम कर रहे एक संगठन की ओर से किया गया था।
– इस इवेंट में कोहली और टीम के दूसरे मेंबर्स माल्या की मौजूदगी से काफी असहज दिखे। दरअसल, माल्या को विराट के फाउंडेशन ने न्योता नहीं दिया था।”

– विजय माल्या पिछले साल जून में ही भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच देखने के लिए अफ्रीका पहुंचा था। माल्या को देखकर स्टेडियम के बाहर खड़े लोगों ने उसकी हूटिंग शुरू कर दी थी।
– एक फैन ने कहा- वो देखो चोर जा रहा है। इसके बाद वहां मौजूद कई भारतीयों ने चोर-चोर के नारे लगाने शुरू कर दिए थे

– इसी साल जनवरी में दावोस में हुए वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के एक ग्रुप फोटो में मोदी के साथ देश के कई बिजनेसमैन दिखे थे। इनमें 12 हजार करोड़ के पीएनबी घोटाले का आरोपी नीरव मोदी भी था। यह फोटो वायरल होने के बाद विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा था। जिसके बाद भाजपा को इस पर सफाई देनी पड़ी थी।

– विजय माल्‍या की किंगफिशर एयरलाइन्स पर 31 जनवरी 2014 तक 17 बैंकों का 6,963 करोड़ रुपए बकाया था। इस कर्ज पर ब्‍याज के बाद माल्या की कुल देनदारी 9,432 करोड़ रुपए हो चुकी है।

– माल्या 2 मार्च 2016 से ही लंदन में रह रहा है। ईडी और सीबीआई को उसकी तलाश है। ईडी कई बार उसे समन भेज चुका है।
– प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) से जुड़े एक मामले में मुंबई की एक स्पेशल कोर्ट और FERA उल्लंघन मामले में पटियाला हाउस कोर्ट, माल्या को भगोड़ा अपराधी घोषित कर चुकी है।
– माल्या का पासपोर्ट भी रद्द किया जा चुका है। इसी साल फरवरी में भारत ने ब्रिटेन से माल्या के प्रत्यर्पण की भी अपील की थी। इस पर जून तक फैसला भी आ सकता है

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker