Flash Newsउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़
महिला वेट लिफ्टर पूनम यादव को यूपी सरकार की ओर से 50 लाख रुपये का पुरस्कार
मुख्यमंत्री ने राष्ट्रमण्डल खेल-2018 में स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी
पूनम यादव को राज्य सरकार में राजपत्रित अधिकारी का पद भी दिया जाएगा
पूनम यादव ने बेहतरीन प्रदर्शन करके देश और प्रदेश का का मान बढ़ाया: मुख्यमंत्री
लखनऊ:
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में चल रहे राष्ट्रमण्डल खेल-2018 में स्वर्ण पदक जीतने पर प्रदेश की महिला वेट लिफ्टर पूनम यादव के जीतने पर बधाई देते हुए राज्य सरकार की ओर से 50 लाख रुपये के पुरस्कार की घोषणा की है। साथ ही, उन्होंने पूनम यादव को राज्य सरकार में राजपत्रित अधिकारी का पद दिये जाने की भी घोषणा की है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि पूनम यादव ने अपनी प्रतिभा, लगन और परिश्रम के बल पर बेहतरीन प्रदर्शन करके देश और प्रदेश का का मान बढ़ाया है। उनकी इस उत्कृष्ट उपलब्धि से पूरा राज्य गौरवान्वित है। इस उपलब्धि से युवा पीढ़ी को निश्चित तौर पर प्रेरणा मिलेगी।
ज्ञातव्य है कि प्रदेश के वाराणसी जनपद की निवासी यादव ने राष्ट्रमण्डल खेल-2018 में भारोत्तोलन प्रतियोगिता के 69 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है।
———–


