Flash Newsदुनियाब्रेकिंग न्यूज़
अमेरिका में हिजाब पहने मुस्लिम महिला पर चाकू से हमला
हमलावर की सूचना देने वाले को 5,000 डॉलर के इनाम की घोषणा

हमलावर की सूचना देने वाले को 5,000 डॉलर के इनाम की घोषणा
अमेरिका में एक शख्स ने 31 वर्षीय मुस्लिम महिला को सड़क पर चाकू मार दिया। महिला एक नर्स थी। पुलिस ने बताया कि यह शख्स कथित रूप से मुस्लिमों के प्रति नफरत की भावना से ग्रसित था।
हमलावर की गिरफ्तारी में मदद के लिये सूचना देने वालों को 5,000 डॉलर के इनाम की घोषणा की गयी है। ह्यूस्टन चैप्टर ऑफ द काउंसिल ऑन अमेरिकन-इस्लामिक रिलेशन्स (सीएआईअर-ह्यूस्टन) के अनुसार पीड़ित महिला नर्स है। वह श्वेत है और उसने हिजाब पहन रखा था। उसने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह जब वह अपने घर लौट रही तभी अचानक बगल से लाल रंग की एक कार उसकी कार को लगभग छूते हुए गुजरी। महिला अपनी कार को हुए नुकसान को देखने के लिये बाहर निकली, तभी हमलावर ने चिल्लाते हुए महिला पर आपत्तिजनक नस्ली और धार्मिक टिप्पणी की तथा अपशब्द कहे।
संगठन ने कहा कि महिला ने दूसरी ओर से अपनी कार के अंदर जाने की कोशिश लेकिन कार का दरवाजा बंद था। हमलावर ने चाकू के हैंडल से महिला के कंधे एवं बाजुओं पर वार किया।


