Flash Newsदेशब्रेकिंग न्यूज़
सलमान खान को मिली ज़मानत,जेल से निकल कर मुंबई के लिए हुए रवाना
25-25 हजार के मुचलके पर सलमान को सशर्त जमानत

जोधपुर: 25-25 हजार के मुचलके पर सलमान को सशर्त जमानत
जिस कांकाणी हिरण शिकार मामले का फैसला आने में 20 साल लगे, उसमें सलमान को 2 दिन के भीतर जमानत मिल गई। सेशन जज (रूरल) रविंद्र कुमार जोशी ने 3 बजे 25-25 हजार के मुचलके पर सलमान को सशर्त जमानत दी। जोशी का शुक्रवार को तबादला कर दिया था, लेकिन उन्होंने रिलीव होने से पहले ये फैसला सुनाया। खबर सुनते ही कोर्ट के बाहर खड़े सलमान के समर्थकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया। इसके बाद जोधपुर जेल से सलमान करीब साढ़े पांच बजे रिहा हुए और एयरपोर्ट से मुंबई के लिए रवाना हुए। बता दें कि सलमान खान को शिकार मामले में 5 साल की सजा सुनाई गई है।
राजस्थान में जोधपुर के कांकाणी गांव में साल 1998 में काला हिरण शिकार केस में कल जोधपुर की सीजेएम ग्रामीण कोर्ट ने सलमान को पांच साल की सजा सुनाई थी,
साल 1998 में दो काले हिरण के शिकार के केस में सैफ अली खान, तब्बू, नीलम और सोनाली बेंद्रे को बरी कर दिया गया. सलमान दोषी करार दिए गए और उन्हें पांच साल की सजा सुनाई गई लेकिन सलमान को 2 दिन के भीतर जमानत मिल गई


