Flash Newsदुनियाब्रेकिंग न्यूज़

चींटी के काटने से सऊदी अरब में भारतीय महिला की मौत

6 साल की सौसी जेफी केरल की रहने वालीं थी

चींटी के काटने से सऊदी अरब में भारतीय महिला की मौत

सऊदी अरब की राजधानी रियाद में एक भारतीय महिला को जहरीली चींटी ने काट लिया, जिसकी वजह से महिला की मौत हो गई। 36 साल की सौसी जेफी केरल की रहने वालीं थी, जिन्‍हें 19 मार्च को एक चींटी ने काटा था।खलीज टाइम्‍स की खबर के मुताबिक, जेफी रियाद स्थित अपने घर में कुछ रिश्‍तेदारों के साथ बैठी हुई थी, तभी उन्‍हें एक चींटी ने काट लिया। ये घटना पिछले महीने की 19 तारीख की है। तभी से जेफी का इलाज रियाद स्थित एक अस्‍पताल में चल रहा था। लेकिन तबीयत बिगड़ने के बाद मंगलवार को उनकी मौत हो गई।

बचपन में आपने एक कहानी जरूर सुनी होगी, जिसमें एक छोटी-सी चींटी विशालकाय हाथी को सबक सिखाती है। एक्‍सपर्ट बताते हैं कि चींटी की कुछ प्रजातियां बेहद खतरनाक होती हैं। इनमें जहर होता है और इनका काटना प्राणघातक साबित हो सकता है। ऐसी की किसी प्रजाति की चींटी ने जेफी को काटा होगा, जिससे उसकी मौत हो गई।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker