Flash Newsउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़
यूपी:मुख्यमंत्री ने उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए
केन्द्र सरकार SC/ST के उत्थान के लिए लगातार कार्य कर रही है-योगी

मुख्यमंत्री ने आज भारत बंद के दौरान प्रदेश के विभिन्न जनपदों में हुई घटनाओं का संज्ञान लेते हुए सभी जिलाधिकारियों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षकों को
उपद्रवियों तथा शरारती तत्वों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए
मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को अपने-अपने जनपदों में बंद के दौरान निर्दोष
लोगों को हुई क्षति के सम्बन्ध में पूरा मूल्यांकन कर अपने आकलन
से शासन को तुरन्त अवगत कराने के निर्देश दिए
केन्द्र सरकार अनुसूचित जाति/जनजाति के
विकास एवं उत्थान के लिए लगातार कार्य कर रही है
केन्द्र सरकार द्वारा एस0सी0/एस0टी0 एक्ट पर पुनर्विचार
के सम्बन्ध में मा0 उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की गई है
मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों से अपील की
कि वे स्थिति को सम्भालने में अपना योगदान दें
पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों को बंद से
उत्पन्न स्थिति को फौरन नियंत्रित कराने के निर्देश
उपद्रवियों और अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए
लखनऊ:
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत बंद के दौरान प्रदेश के विभिन्न जनपदों में हुई घटनाओं का संज्ञान लेते हुए सभी जिलाधिकारियों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि उपद्रवियों तथा शरारती तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
मुख्यमंत्री जी ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने जनपदों में बंद के दौरान निर्दोष लोगों को हुई क्षति के सम्बन्ध में पूरा मूल्यांकन कर अपने आकलन से शासन को तुरन्त अवगत कराएं। उन्होंने आन्दोलनकारियों से अपील की कि केन्द्र सरकार अनुसूचित जाति/जनजाति के विकास एवं उत्थान के लिए लगातार कार्य कर रही है, अतः वे धैर्य से काम लें। राज्य सरकार भी उनके उत्थान पर पूरा फोकस कर रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा एस0सी0/एस0टी0 एक्ट पर पुनर्विचार के सम्बन्ध में माननीय उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की गई है। केन्द्र सरकार इस मुद्दे पर अत्यन्त गम्भीर है। उसने शीघ्र सुनवाई के लिए माननीय उच्चतम न्यायालय से अनुरोध किया है।
मुख्यमंत्री जी ने जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे स्थिति को सम्भालने में अपना योगदान दें। उन्होंने पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बंद से उत्पन्न स्थिति को फौरन नियंत्रित करें और उपद्रवियों और अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करें। उन्होंने जनता से भी अपील की कि वे अफवाहों से बचें।


