Flash Newsदुनियाब्रेकिंग न्यूज़
हमले के बाद पहली बार पाकिस्तान लौटीं मलाला यूसुफ़ज़ई
2012 में मलाला को तालिबान के चरमपंथियों ने निशाना बनाया था.

इस्लामाबाद-
नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफ़ज़ई तालिबान चरमपंथियों द्वारा गोली मारे जाने के बाद पहली बार पाकिस्तान लौटी हैं.
साल 2012 में महिला शिक्षा के प्रचार में जुटीं मलाला को तालिबान के चरमपंथियों ने निशाना बनाया था.
मलाला अब 20 वर्ष की हो गई हैं और एक मुखर मानवाधिकार कार्यकर्ता के तौर पर उन्होंने अपनी एक मज़बूत पहचान बना ली है.
उम्मीद की जा रही है कि अपने इस पाकिस्तान दौरे पर वो प्रधानमंत्री शाहिद ख़ाक़ान अब्बासी से मुलाक़ात करेंगी.
एक सरकारी अधिकारी ने बताया है कि ‘संवेदनशीलता के लिहाज़ से’ उनके इस दौरे की जानकारी गुप्त रखी गई है.
पाकिस्तान की स्थानीय मीडिया ने इस्लामाबाद के बेनज़ीर भुट्टो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के जो वीडियो प्रसारित किए हैं, उनमें सख़्त सुरक्षा के बीच मलाला को उनके माता-पिता के साथ देखा गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, मलाला का ये दौरा चार दिन तक चलने की उम्मीद है.
अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि मलाला अपने परिवार के साथ उत्तर-पश्चिम में स्थित स्वात घाटी में बने अपने पुराने घर का भी दौरा करेंगी या नहीं.


