
लखनऊ-
अकादमी आफ मास कममयुनिकेशन में शाम ए अफसाना का आयोजन

अकादमी आफ मास कममयुनिकेशन के तत्वावधान मे उ.प्र. उर्दू अकादमी के सहयोग से कैसरबाग लखनऊ मे शाम ए अफसाना का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता कहानीकार आएशा सिद्धकी ने की , फैयाज़ रिफत, पूर्व निदेशक दूरदर्शन केन्द्र मुख्य अतिथि के हैसियत से उपस्थित थे ,इस अवसर पर डा. साबरा हबीब, फरजाना एजाज, अतिया बी, आएशा अय्यूब, अशिया रसूल तथा गीतांजलि राय ने अपनी कहानियाँ सुनाई। कनवीनर असदयार खाँ ने शाम ए अफसाना मे आए हुए अतिथिगण का आभार व्यक्त किया।



