Flash Newsउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़
यूपी के अमरोहा में तीन करोड़ रूपये की नकली दवाइयां पकड़ी गयीं
पांच प्रकार की नकली एवं नारकोटिक श्रेणी की दवायें बरामद की गयीं

अपराध में शामिल चारों अभियुक्तों को पुलिस हिरासत में लिया गया
लखनऊ:
जिला अमरोहा के पुलिस एवं मुरादाबाद व मेरठ मण्डल के औषधि नियंत्रण विभाग के अधिकारियों की टीम ने छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली एवं नशीली दवाइयां बरामद कीं। सभी बरामदशुदा दवाइयों की अनुमानित कीमत लगभग तीन करोड़ रूपये है। इस अभियान में कुल 39 प्रकार की संदिग्ध औषधियों के नमूने एकत्र कर जांच एवं विश्लेषण हेतु राजकीय प्रयोगशाला में भेजे गये हैं। यह जानकारी औषधि अनुज्ञापन एवं नियंत्रण प्राधिकारी ए0के0 जैन आज यहां दी।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग को सूचना प्राप्त हुई थी कि कतिपय तत्वों द्वारा मुरादाबाद मण्डल के जनपदों के ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी कम्पनियों के नकली उत्पादों को बेचा जा रहा है। इस पर कार्यवाही करते हुए औषधि निरीक्षक, श्री नरेश मोहन दीपक और श्री पीयूष कुमार ने छानबीन की। इसी दौरान सूचना प्राप्त हुई कि सलीम नाम का एक व्यक्ति थाना हसनपुर, जनपद अमरोहा में मनौरा पुल के पास दीपांशु नामक व्यक्ति से नकली एवं नशीली दवाइयों खरीदने जा रहा था। प्राप्त सूचना पर सचेत चेकिंग अभियान के दौरान भारी मात्रा में पांच प्रकार की नकली एवं नारकोटिक श्रेणी की दवायें बरामद की गयीं।


