लखनऊ
ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती उर्दू,अरबी-फ़ारसी विश्वविद्यालय में युवा महोत्सव हुआ सम्पन्न
डॉ0 तनु डंग थीं महोत्सव की समन्वयक,हुए कई उम्दा प्रोग्राम

डॉ0 तनु डंग थीं महोत्सव की समन्वयक, हुए कई उम्दा प्रोग्राम

लखनऊ : ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती उर्दू,अरबी,फ़ारसी विश्वविद्यालय में दिनांक 27 एवं 28 मार्च 2018 को युवा महोत्सव आयोजित किया गया। इस महोत्सव का समन्वयक विश्वविद्यालय के कल्चरल सेल की अध्यक्षा, डॉ0 तनु डंग को बनाया गया था। इस महोत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक,साहित्यिक एवं खेलकूद प्रतियोगिताएं बहुत उम्दा तरीके से संपन्न कराई गईं ।




