Flash Newsउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़
अब साइकिल-हाथी और शंख साथ-साथ रहेंगे-अखिलेश यादव
समाजवादी प्रबुद्ध सभा की विचारगोष्ठी में अखिलेश यादव का बयान

लखनऊ-
समाजवादी पार्टी प्रदेश कार्यालय के डा0 लोहिया सभागार में समाजवादी प्रबुद्ध सभा द्वारा ‘वर्तमान राजनीतिक दिशा और समाजवाद की आवश्यकता ‘ विषय पर आयोजित विचारगोष्ठी में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि प्रबुद्ध समाज ने हमेशा समाज और राजनीति को दिशा दी है। इस समाज ने हजारों वर्षों से रास्ता दिखाया हैं। भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा का रिश्ता पुराना है। अब साइकिल-हाथी और शंख साथ-साथ रहेंगे। समाजवादियों को इस रिश्ता को मजबूत करना होगा। समाजवादी सरकार में किसी के साथ भेदभाव नहीं किया गया। समाजवादी सरकार की विकास योजना में सबका ध्यान रखा गया था।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व कैबिनेट मंत्री डा0 मनोज पाण्डेय ने की। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने भी अपने विचार रखे। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी भी उपस्थित थे। संचालन रवीन्द्र पाण्डेय ने किया


