Flash Newsउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़
यूपी:यूपीकोका बिल विधानसभा में ध्वनिमत से पारित
विधान परिषद में दोबारा बिल को भेजा जाएगा

लखनऊ। विपक्ष के विरोध के बावजूद प्रदेश की योगी सरकार विधानसभा में एक बार फिर यूपीकोका बिल पेश किया। बिल ध्वनिमत से विधानसभा में पारित हो गया। विधान परिषद में दोबारा बिल को भेजा जाएगा।
विपक्ष इस बिल को काला कानून बताते हुए सदन से वॉक आउट कर दिया।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश बड़ा राज्य है। यूपी की सीमाएं कई राज्यों से मिली हैं। यहीं नहीं नेपाल से भी यूपी की सीमाएं मिली है और सब खुली हुई हैं। उन्होंने कहा कि आज ऐसे कानून की आवश्यकता है जो संगठित अपराध में लिप्त लोगों पर बेहद कड़ाई से निपट सके। इसके अलावा यह जनता को बिना किसी भेदभाव के सुरक्षा की गारंटी दे सके। उन्होंने कहा कि ‘यूपीकोका’ कोई दुरपयोग नहीं कर सकता।
वहीं नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने ‘यूपीकोका’ को काला कानून बताते हुए विपक्षी सदस्यों के साथ सदन से वॉकआउट कर दिया। इसके अलावा बसपा और कांग्रेस विधायक भी ‘यूपीकोका’ का विरोध किया। रामगोविंद चौधरी ने कहा कि सीएम अपने भाषण में कहा कि पिछले एक साल में राज्य में अपराध कम हुआ है, अगर अपराध कम हुआ तो फिर ऐसे कठोर कानून बनाने की जरूरत ही क्या है।


