Flash Newsदुनियाब्रेकिंग न्यूज़
सऊदी अरब ने मार गिराई हाउती विद्रोहियों की 7 मिसाइलें
रियाद में एक व्यक्ति की मौत दो अन्य घायल

बताया जा रहा है कि हाउती विद्रोहियों ने तीन मिसाइलें सऊदी अरब की राजधानी रियाद पर दागीं। जबकि अन्य चार दक्षिणी शहर खामिस मुशैत, जिजान और नाजरान पर छोड़ीं। इन मिसाइलों के निशाने पर अधिक जनसंख्या वाले क्षेत्र थे। अरब गठबंधन सेना के प्रवक्ता तुर्की-अल-मलीकी ने कहा, “ईरान समर्थित हाउती विद्रोहियों का यह आक्रामक और शत्रुतापूर्ण रवैया साबित करता है कि ईरान की सरकार लगातार इस सशस्त्र समूह की सैन्य क्षमताएं बढ़ा रही है। शहरों पर कई बैलिस्टिक मिसाइलें दागने की घटना गंभीर है।”
हाउती संगठन द्वारा संचालित चैनल अल-मासिरा ने दावा किया है कि मिसाइलों के निशाने पर रियाद स्थित किंग खालिद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा था। पिछले हफ्ते वाशिंगटन की यात्रा पर गए सऊदी प्रिंस मुहम्मद बिन सलमान से अमेरिकी रक्षा मंत्री से हाउती संकट को जल्द खत्म करने के लिए बात की थी। माना जा रहा है कि हाउती विद्रोहियों ने इसी वार्ता के जवाब में यह हमला किया।


