Flash Newsब्रेकिंग न्यूज़समाज
लोग तेज़ी से डिलीट कर रहे हैं अपना facebook अकाउंट,डेटा लीक का ख़ौफ़
फेसबुक की ओर से डाटा पूरी तरह से सुरक्षित होने का अाश्वासन

डेटा लीक की खबरें सामने आने के बाद लोग धड़ाधड़ अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट कर रहे हैं। लोगों को अभी उनकी निजी सूचनाएं लीक होने का डर सता रहा है।
फेसबुक की प्रतिरोधी वेबसाइट ने अमेरिका में #DeleteFacebook नाम से सोशल मीडिया कैम्पेन चलाया जो पूरे दिन ट्रेंड करता रहा। खबरों के मुताबिक इस कैम्पेन के बाद यहां तकरीबन 50 मिलियन यानी 5 करोड़ लोग अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट कर दिया।
दुनिया की सबसे बड़ी नेटवर्किंग वेबसाइट लोगों को मोह भंग होता नजर आ रहा है। लोग अब अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट कर रहे हैं। कैंब्रिज एनालिटिका नाम की कंपनी को फेसबुक द्वारा यूजर्स का डेटा यूज करने की छूट दी गई। जिसका फायदा डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव में किया गया।
हालांकि फेसबुक की ओर से लोगों को अाश्वासन दिया गया है कि उनका डाटा पूरी तरह से सुरक्षित है और सुरक्षा के लिए प्रभावी बदलाव किए जाएंगे। इसके बाद भी कुछ लोगों का मानना है कि अब बहुत हो चुका। पूरी दुनिया में भर में लोगों ने फेसबुक के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया।


