Flash Newsउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़
केंद्र और राज्य सरकार का रवैया नौजवानों के प्रति दुर्भावना पूर्ण- अखिलेश यादव
नौजवानों को सिर्फ मुद्रा,स्टार्टअप,स्किल इण्डिया,डिजीटल इण्डिया आदि के नारों से बहकाया जा रहा है

नौजवानों को सिर्फ मुद्रा,स्टार्टअप,स्किल इण्डिया,डिजीटल इण्डिया आदि के नारों से बहकाया जा रहा है-अखिलेश
लखनऊ-
समाजवादी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक वक्तव्य में कहा है कि भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार का रवैया नौजवानों के प्रति दुर्भावना पूर्ण है। नौजवानों की रोजी-रोटी की उसे कोई चिंता नही है। उसको सिर्फ मुद्रा, स्टार्टअप, स्किल इण्डिया और डिजीटल इण्डिया आदि के नारों से बहकाया जा रहा है। युवा पीढ़ी भाजपा की कुनौतियों की शिकार बनाई जा रही हैं।
भाजपा की राज्य सरकार बिना वैकल्पिक व्यवस्था के 15 लाख छात्रों को हाईस्कूल इंटर बोर्ड की परीक्षा से वंचित करना अपनी उपलब्धि मानती है। एस एस सी बोर्ड की परीक्षाओं में गड़बड़ी की शिकायतों को लेकर छात्र आंदोलित हैं। भाजपा सरकार चाहती है कि ज्यादातर लोग रोटी-रोजगार से वंचित रहे। लखनऊ में पिछले दिनो टेट-2011 की भर्तियां खोलने के लिए युवाओं ने प्रदर्शन किया और लाठियां खाई। राज्य में समाजवादी सरकार ने जो भर्तियां शुरू की थी भाजपा ने सत्ता में आते ही उन्हे रोक दिया।
अखिलेश यादव ने कहा है कि सन् 2014 में केन्द्र की भाजपा सरकार आने के बाद शिक्षा और रोजगार पर हमला तेजी से बढ़ा है। दो करोड़ नौकरियां प्रतिवर्ष देने का वादा करके सत्ता में आयी केन्द्र की भाजपा सरकार ने केवल नौजवानों और छात्रों को गुमराह किया है। जहां एक ओर सरकारी पदों में हो रही है वही दूसरी ओर नये अवसर सृजित नही किये जा रहे हैं।


