Flash Newsसमाज
ये है पाकिस्तान की पहली किन्नर एंकर, पहले कर चुकी है मॉडलिंग

ये है पाकिस्तान की पहली किन्नर एंकर, पहले कर चुकी है मॉडलिंग
आज के समय में जहां थर्ड जैंडर को महज एक मजाक के रुप में देखा जाता है वहीं पाकिस्तान के स्थानीय टीवी चैनल कोहे-नूर ने अपने न्यूज ऐंकरों की टीम में एक किन्नर मारवीय मलिक को जगह दी है। पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर कोहे-नूर न्यूज चैनल के इस कदम की सराहना की जा रही है।
कोहे-नूर न्यूज के री-लॉन्च में ऐंकर बनने वाली मारवीय मलिक लाहौर की रहने वाली हैं। मारवीय मलिक ने ग्रैजुएशन तक की पढ़ाई की हुई है और आगे परास्नातक करना चाहती हैं। मारवीय पाकिस्तान की पहली किन्नर न्यूज ऐंकर हैं, लेकिन वो शो बिजनेस में नई नहीं हैं। वह इससे पहले मॉडलिंग कर चुकी हैं।
मारवीय मलिक ने बताया कि जब वह र्इंटरव्यू के लिए आई थी तो उस दौरान बहुत सारे लड़कियां-लड़के आए थे। उनमें मैं भी शामिल थी। जब मेरा नंबर आया तो उन्होंने मुझे बाहर इंतजार करने को कहा। इसके बाद जब सभी लोगों के इंटरव्यू पूरे हो गए तो उन्होंने मुझे एक बार फिर अंदर बुलाया और कहा कि हम आपको ट्रेनिंग देंगे और कोहे-नूर न्यूज में आपका स्वागत है। ये सुनकर मैं खुशी से चीखी तो नहीं, लेकिन मेरी आंखों में आंसू आ गए। मेरी आंखों में आंसू इसलिए आए क्योंकि मैंने जो ख्वाब देखा था, मैं उसकी पहली सीढ़ी चढ़ चुकी थी। ट्रेनिंग में कोई दिक्कत नहीं आई। टीवी चैनल में जितनी मेहनत दूसरे न्यूज ऐंकरों पर की गई उतनी ही मुझ पर की गई। मैंने किसी तरह का लैंगिक भेदभाव नहीं देखा।”