Flash Newsदुनियाब्रेकिंग न्यूज़
अमेरिका में गन कल्चर के खिलाफ ऐतिहासिक प्रदर्शन,10 लाख लोग जुटे
बंदूक नियंत्रण के कड़े कानूनों की मांग को लेकर कई शहरों में विरोध प्रदर्शन

बंदूक नियंत्रण के कड़े कानूनों की मांग को लेकर 10 लाख से ज्यादा लोगों ने अमेरिका के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन किए.
वाशिंगटन: बंदूक नियंत्रण के कड़े कानूनों की मांग को लेकर 10 लाख से ज्यादा लोगों ने अमेरिका के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन किए. मार्च का फ्लोरिडा हाई स्कूल के किशोर छात्रों ने नेतृत्व किया, जहां पिछले महीने 17 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. फ्लोरिडा के पार्कलैंड स्थित मारजोरी स्टोनमैन डगलस हाई स्कूल के17 साल के छात्र कैमरन कास्की ने वाशिंगटन में एक विशाल रैली में भीड़ से कहा, ‘‘ नेता या तो लोगों का प्रतिनिधित्व करें या बाहर चले जाएं.’’ ‘मार्च फोर आवर लाइव्स’’ के आयोजकों ने कहा कि अटलांटा, बॉस्टन, शिकागो, डेलास, डेनवर, लॉस एंजिलिस, मियामी, मिनियापोलिस, सिएटल और दूसरे शहरों में 800 से ज्यादा प्रदर्शन हुए. न्यूयार्क के मेयर बिल डब्लासियों ने कहा कि शहर में रैली में 1,75,000 लोगों ने हिस्सा लिया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘‘ ये छात्र अमेरिका को बदल देंगे.’’लेकिन सबसे बड़ा विरोध प्रदर्शन वाशिंगटन में हुआ जहां आयोजकों के अनुसार 8,00,000 से ज्यादा लोग जमा हुए थे.
2000 में हुए ‘ मिलियन मॉम मार्च’ के बाद से यह अमेरिका बंदूक नियंत्रण को लेकर हुई सबसे बड़ी रैली थी. कास्की ने कहा, ‘‘ ये लोग हमला करने वाले हथियारों पर प्रतिबद्ध लगाने वाले कानून की मांग कर रहे हैं.’’


