Flash Newsउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़
यूपी-डिप्टी सीएम ने मायावती के आरोप को बताया बौखलाहट का नतीजा,अखिलेश से होशियार रहने की दी नसीहत
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा,जो बाप और चाचा का न हुआ वह बुआ का क्या होगा ?

लखनऊ – केशव प्रसाद मौर्य ने कहा,जो बाप और चाचा का न हुआ वह बुआ का क्या होगा ?
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बसपा सुप्रीमो मायावती से गेस्ट हाउस कांड पर बाकी लोगों पर उनके विचार पूछे हैं।
केशव ने कहा कि अखिलेश यादव उस समय राजनीति में नहीं थे लेकिन जो और लोग उनके (अखिलेश यादव) साथ हैं और गेस्ट हाउस कांड के समय मौजूद थे। उनके बारे में मायावती के क्या विचार हैं। केशव ने आरोप लगाया कि सपा-बसपा व कांग्रेस ने ही देश की राजनीति को बर्बाद कर दिया है। भाजपा 2019 के लोकसभा चुनाव में भी 2014 वाला कारनामा दोहराएगी और बड़ी जीत हासिल करेगी। राज्यसभा चुनाव में धन-बल का प्रयोग किए जाने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में केशव प्रसाद ने कहा कि बौखलाहट में मायावती इस तरह के आरोप लगा रही हैं..
इसके पहले शुक्रवार को राज्यसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सपा पर हमला करते हुए कहा था कि सपा लेना तो जानती है लेकिन देना नहीं जानती। उन्होंने सपा को अवसरवादी करार देते हुए बसपा को नसीहत देते हुए कहा था कि बसपा के लिए जरूरी है कि खाई में गिरने से पहले ठोकर से संभल ले।
इसके पहले शुक्रवार को राज्यसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सपा पर हमला करते हुए कहा था कि सपा लेना तो जानती है लेकिन देना नहीं जानती। उन्होंने सपा को अवसरवादी करार देते हुए बसपा को नसीहत देते हुए कहा था कि बसपा के लिए जरूरी है कि खाई में गिरने से पहले ठोकर से संभल ले।


