Flash Newsउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

मायावती ने कहा कि वह ईडी या सीबीआई से डरने वाली नही हैं,

राज्यसभा चुनाव में भाजपा पर सरकारी मशीनरी और ख़रीद फ़रोख्त का लगाया आरोप

लखनऊ ।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने भाजपा व योगी सरकार पर बेहद गम्भीर आरोप लगाए हैं।मायावती ने कहा जब गेस्ट हाउस काण्ड हुआ था तब अखिलेश यादव राजनीति में नही थे । जिस एसएसपी ने मौके पर खड़े होकर वह काण्ड कराया था बीएसपी के लोगों को डराने के लिए उस को योगी ने यूपी का डीजीपी बना दिया गया है ।मायावती ने कहा कि वह ईडी या सीबीआई से डरने वाली नही हैं ..

मायावती ने कहा
“बीजेपी वालों की वजह से हमें 2003 में इस्तीफा देना पड़ा था ”
“जब इन से समझौता करो तो ठीक दूसरे करें तो गलत यह कैसे हो सकता है ”
“कांग्रेस के सभी विधायकों ने हमें ईमानदारी से वोट दिया ”
“काँग्रेस का हमेशा हमने साथ दिया है।हमारे कांग्रेस से संबंध अच्छे हैं ”

मायावती ने कहा कि हमने और सपा ने राज्यसभा और विधनपरिषद के चुनाव मिल कर लड़ने का फ़ैसला लिया था ।
हमने लोकसभा उपचुनाव में सपा को समर्थन दिया । इसका असर भी दिखा ।
पर राज्यसभा में भाजपा ने सरकारी मशीनरी और विधायकों की ख़रीद फ़रोख्त कर के धनबल से विधायकों को डरा धमका कर चुनाव जीत लिया । हमारे विपरीत वोट करने वाले विधायक ने अंतर आत्मा नहीं बलकी व्यावसायिक आत्मा पर बीजेपी को वोट दिया ।
आज हमने उसे पार्टी से निष्कासित भी कर दिया है।
वोट लेने के लिये विधायको को धमकाया गया आतंक का माहौल पैदा किया गया ।
बसपा को वोट करने वाले भासपा के विधायक कैलाश सोनकर को मेरी पार्टी की तरफ से विशेष धन्यवाद ।
बसपा सोनकर के साथ हर समय खड़ी है । जिन लोगो ने भी हमारा सहयोग किया उनको धन्यवाद ।
आर एलडी विधायक ने हमे वोट नही किया ।आर एल डी के बारे में सोचना पड़ेगा ।
कांग्रेस व सपा ने हमे 7 — 7 वोट दिया ।उनको भी धन्यवाद ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker