Flash Newsदुनियाब्रेकिंग न्यूज़

फ्रांस: ISआतंकी ने लोगों को बनाया बंधक,तीन की मौत; हमलावर भी ढेर

फ्रांस में पिछले तीन साल में हुए आतंकी हमलों में करीब 250 लोग मारे जा चुके हैं

फ्रांस के ट्रेब्स कस्बे में शुक्रवार को उस समय अफरातफरी मच गई जब एक बंदूकधारी अल्ला-हो-अकबर का नारा लगाता और फायरिंग करता हुआ सुपर स्टोर (मॉल) में जा घुसा। वहां उसने कई लोगों को बंधक बना लिया। बंदूकधारी ने तीन लोग मार डाले और तीन ही घायल कर दिए, जिनमें से एक ही हालत गंभीर है। कई घंटे के घटनाक्रम का अंत कमांडो कार्रवाई में हमलावर के मारे जाने से हुआ। राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने आतंकी वारदात की आशंका जताई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बंदूकधारी ने पहले ट्रेब्स से आठ किलोमीटर दूर स्थित ऐतिहासिक शहर कारकासन में एक आदमी से कार छीनी। वहां उसने आदमी के सिर में गोली मारकर उसकी हत्या की। इसके बाद ट्रेब्स जाने वाली सड़क पर लगे बैरियर के नजदीक खड़े चार पुलिसकर्मियों पर फायरिंग की। यहां पर एक पुलिसकर्मी घायल हुआ। इसके बाद हमलावर ट्रेब्स पहुंचा और वहां सुपर यू स्टोर नाम के मॉल में अल्ला-हो-अकबर का नारा लगाते हुए जा घुसा। वहां उसने हत्या की धमकी देते हुए अंदर मौजूद ग्राहकों को बंधक बना लिया। यहां पर उसकी फायरिंग में दो लोग मारे गए जबकि दो ही घायल हुए। घायलों में स्टोर के भीतर मौजूद एक पुलिसकर्मी भी शामिल है।

स्टोर से बाहर आने में सफल रहीं कैरोल नाम की ग्राहक ने बताया कि हमलावर ने दहशत फैलाने के लिए सुपर स्टोर के भीतर थोड़ी-थोड़ी देर में फायरिंग की। कैरोल और नौ अन्य लोगों ने कोल्ड रूम के भीतर बंद होकर खुद को बचाया।

पेरिस हमले के आरोपी को छोड़ने की मांग

घटना की जानकारी मिलने पर आतंकवाद निरोधी दस्ते के कमांडो ने सुपर स्टोर को घेर लिया। बाहर आए लोगों से जानकारी लेने के बाद कार्रवाई शुरू की। कुछ ही देर की कार्रवाई में उन्होंने बंदूकधारी को मार गिराया। पुलिसकर्मी कद-काठी और हाव-भाव से हमलावर की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं। डाटाबेस में दर्ज आतंकियों की सूचनाओं से उसका मिलान किया जा रहा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार हमलावर ने खुद को आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) से जुड़ा बताया था। उसने 2015 में हुए पेरिस हमले के मुख्य आरोपी सालेह आब्देसलाम की रिहाई की मांग रखी थी। आइएस के उस हमले में 130 लोग मारे गए थे। फ्रांस में पिछले तीन साल में हुए आतंकी हमलों में करीब 250 लोग मारे जा चुके हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker