लखनऊ
ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती उर्दू,अरबी-फ़ारसी विश्वविद्यालय में होगा युवा महोत्सव
डॉ0 तनु डंग बनाई गईं महोत्सव की समन्वयक:

डॉ0 तनु डंग बनाई गईं महोत्सव की समन्वयक:
लखनऊ : ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती उर्दू,अरबी,फ़ारसी विश्वविद्यालय, के कुलपति प्रोफेसर माहरुख मिर्ज़ा की अध्यक्षता में सभी शिक्षकों की एक बैठक हुई, बैठक में दिनांक 27 एवं 28 मार्च 2018 को विश्वविद्यालय में युवा महोत्सव आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इस महोत्सव का समन्वयक विश्वविद्यालय के कल्चरल सेल की अध्यक्षा, डॉ0 तनु डंग को बनाया गया। इस महोत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक,साहित्यिक एवं खेलकूद प्रतियोगिताएं संपन्न की जायेंगी।




