Flash Newsदुनियाब्रेकिंग न्यूज़
अफगानिस्तान:काबुल में आत्मघाती हमला,29 की मौत,50 से ज्यादा घायल
आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) ने हमले की जिम्मेदारी ली

काबुल:आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) ने हमले की जिम्मेदारी ली
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बुधवार को एक आत्मघाती हमलावर ने शिया दरगाह के करीब खुद को विस्फोट से उड़ा लिया। इस हमले में 29 लोगों की मौत हो गई। 50 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं। यह हमला ऐसे वक्त पर किया गया जब पारसी नववर्ष ‘नवरोज’ को लेकर राजधानी में अलर्ट था। आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। ‘नवरोज’ को लेकर काबुल में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई थी। इसके बावजूद हमलावर विस्फोट करने में कामयाब हो गया।
गृह मंत्रालय के अनुसार आतंकी ‘कार्त-ए सखी’ दरगाह को निशाना बनाना चाहता था लेकिन पुलिस की मुस्तैदी की वजह से वह ऐसा नहीं कर पाया। दरगाह तक पहुंचने में नाकाम रहने पर उसने पास की एक सड़क पर ही खुद को उड़ा लिया। दरगाह से लौट रहे लोग और नवरोज मनाने के लिए सड़क से गुजरते युवा इस विस्फोट की चपेट में आ गए। इससे पहले अक्टूबर, 2016 में भी आतंकियों ने इस दरगाह को निशाना बनाया था।
अफगानिस्तान में हाल के महीनों में तालिबान और आइएस ने अपने हमले तेज कर दिए हैं। जनवरी में हुए कई हमलों में करीब 100 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद से ही राष्ट्रपति अशरफ गनी की सरकार पर आतंकियों को काबू में नहीं कर पाने को लेकर सवाल उठ रहे हैं। सरकार ने तालिबान के सामने शांति वार्ता का भी प्रस्ताव रखा है। लेकिन आतंकी समूह ने अभी इस प्रस्ताव पर कोई रुचि नहीं दिखाई है।


