Flash Newsदुनियाब्रेकिंग न्यूज़
हिरासत में फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी,गद्दाफी से गैरकानूनी पैसे लेने का आरोप,
2007 के चुनाव अभियान में लीबियाई तानाशाह से गैरकानूनी रूप से पैसे लेने का है आरोप

2007 के चुनाव अभियान में लीबियाई तानाशाह से गैरकानूनी रूप से पैसे लेने का है आरोप
चुनावी फंडिंग के मामले में पूछताछ के लिए फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी को मंगलवार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। उन पर 2007 के चुनाव प्रचार के लिए लीबिया से कई मिलियन यूरो लेने का आरोप है। फ्रांस के दक्षिणपंथी नेता सरकोजी 2007 से 2012 तक राष्ट्रपति पद पर रहे थे। सरकोजी की गिरफ्तारी के बाद यह फ्रांस की राजनीति की सबसे बड़ी धोखाधड़ी मानी जा रही है।
2007 के चुनाव अभियान में लीबियाई तानाशाह से गैरकानूनी रूप से पैसे लेने का है आरोप
इस मामले का सबसे पहले खुलासा फ्रांस की खोजी वेबसाइट ‘मीडियापर्ट’ ने किया था। इस वेबसाइट ने सरकोजी के खिलाफ जो दस्तावेज जारी किए थे उस पर लीबिया के तानाशाह मोहम्मद गद्दाफी ने हस्ताक्षर कर राष्ट्रपति के चुनाव अभियान का समर्थन करने के लिए करीब 50 मिलियन यूरो देने की अनुमति दी थी। वहीं फ्रांस ने इस जांच की शुरुआत साल 2013 में की थी।
हालांकि, जांच एजेंसियों ने भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी के मुख्य संदिग्ध का खुलासा लंबे समय तक नहीं किया था। वहीं 63 वर्षीय सरकोजी अपने ऊपर लगे आरोपों का लगातार खंडन करने के साथ इन दावों को हास्यास्पद बताते रहे हैं। इस मामले में सरकोजी से पहली बार पूछताछ हो रही है।
गद्दाफी के साथ सरकोजी का रिश्ता काफी मिला-जुला रहा है। 2011 में गद्दाफी के शासन को खत्म करने में नाटो नेतृत्व की ओर से जो हवाई हमले किए गए थे उसमें फ्रांस ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इसके बाद मार्च, 2011 में गद्दाफी के बेटे सैफ अल-इस्लाम ने कहा कि सरकोजी वे पैसे वापस कर दें जो हमने 2007 के चुनावी अभियान में लगाए थे।


