Flash Newsउत्तर प्रदेश
हरदोई:प्रेमिका की शादी तय होने से दुखी प्रेमी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,प्रेमिका के घरवालों ने बेरहमी से की थी पिटाई

हरदोई:
प्रेमिका की शादी तय होने से दुखी प्रेमी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
प्रेमिका के घरवालों ने बेरहमी से की थी पिटाई
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिला में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की शादी तय होने से दुःखी प्रेमी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक के आत्महत्या करने से पहले लड़की के घरवालों ने उसे बेरहमी से पीटा था। इससे आहत होकर उसने ये खौफनाक कदम उठाया लिया। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। युवक के घरवालों ने लड़की के घरवालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, कछौना थाना क्षेत्र के भानपुर निवासी शिवपूजन (23) ट्रैक्टर ड्राइवर था। वह सांता में ट्रैक्टर चलाता था। बताया जा रहा है कि युवक का ट्रैक्टर मालिक की बेटी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन इसकी किसी को भी जानकर नहीं थी। अभी हाल ही में लड़की की शादी कहीं दूसरी जगह से तय हो गई। इसके बाद से दोनों काफी परेशान रहने लगे थे। बताया जा रहा यही कि चार दिन बाद ही लड़की की शादी थी। इसी बीच लड़की के घरवालों ने उसे बात करते देख लिया। जब घरवालों ने मोबाईल छीन लिया तो जिस नंबर पर बात हो रही थी वह ड्राइवर का था।
इसके बाद घरवाले आग बबूला हो गए और ड्राइवर को बहाने से घर बुलाया। ग्रामीणों के अनुसार घरवालों ने लड़के की बेरहमी से पिटाई कर दी। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। लेकिन बदनामी के डर से उसने खुद को खत्म करने की ठान ली। रविवार को वह बाग़ में गया और रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। ग्रामीणों ने जब उसका शव लटका देखा तो गांव वालों को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव उतरवाकर आगे की कार्रवाई की। मौत की खबर मिलते ही ड्राइवर के घर में कोहराम मचा हुआ है। मृतक का एक भाई लखनऊ में मजदूरी करता है। घरवालों ने लड़की पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं फ़िलहाल पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर अग्रिम कार्रवाई कर रही थी।


