Flash Newsदेशब्रेकिंग न्यूज़
हाशिमपुरा मामले में अगली सुनवाई 23 मार्च को ,तीस हजारी कोर्ट ने कहा, सुनवाई 3 महीने में मुकम्मल हो,
987 में 42 मुस्लिमों को पीएससी की कस्टडी में मार देने का आरोप


फाईल फोटो
हाशिमपुरा केस मामले में तीस हजारी कोर्ट का कड़ा रुख
रोजाना की बुनियाद पर सुनवाई करना चाहती है अदालत
23 मार्च को अदालत का गवाह पेश करने का हुक्म
16 आरोपी आज अदालत के सामने हुए पेश
3 महीने में की जाएगी सुनवाई पूरी और होगा फैसला
3 आरोपियों की हो चुकी है मौत.
नई दिल्ली-हाशिमपुरा मामले में दोबारा शुरू हुई कानूनी लड़ाई से इंसाफ की उम्मीद जगी है। इस मामले में दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट सुनवाई कर रही है जहाँ आज सभी आरोपी पेश हुए। इस मामले में अगली सुनवाई 23 मार्च को होनी है।
करीब 3 दशकों से लड़ी जा रही हाशिमपुरा मामले की कानूनी लड़ाई में दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने कड़ा रुख अपनाते हुए इशारा दिया है कि मामले की सुनवाई 3 महीने के भीतर मुकम्मल की जायेगी। कोर्ट में आज मामले से जुड़े सभी 16 आरोपी पेश हुए जिनकी कोर्ट ने अलग अलग पहचान की। इस मामले में कोर्ट ने 23 मार्च को 2 गवाहों को पेश करने का हुक्म दिया और हाइकोर्ट के हुक्म को मानते हुए केस की रोजाना सुनवाई में दिलचस्पी दिखाई। इस मामले में यूपी सरकार और एनएचआरसी की तरफ से वकील पीड़ितों की पैरवी कर रहे है
1987 में 42 मुस्लिमों को पीएससी की कस्टडी में मार देने का आरोप है । इस मामले में 19 पीएससी के जवानों को आरोपी बनाया गया था, जिनको पहले कोर्ट ने सबूतों की कमी की वजह से बरी कर दिया गया था। लेकिन यूपी सरकार और एनएचआरसी ने पीएससी की जनरल डायरी को आधार बनाकर दोबारा केस की सुनवाई की मांग की। जिसके बाद हाईकोर्ट ने इस मामले को दोबारा तीस हजारी कोर्ट में भेजा है।


