उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़वीडियो
य़ूपी:कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने योगी सरकार को बताया फ्लाप,
राज्य सभा चुनाव में भाजपा की फजीहत तय ।

लखनऊ ।
योगी हुकूमत के एक साल के कामकाज पर उनके ही मंत्री ने उठाए सवाल,
एक साल नई मिसाल’ है सरकार की पंच लाइन,
लेकिन कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने बताया फ्लाप,
सरकार के एक साल जश्न पर योगी के मंत्री ने कसा तंज
कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर का बयान
योगी सरकार के जश्न को फ्लॉप बताया मंत्री ओमप्रकाश ने
सरकार के मंत्री ने योगी के 1 साल को 10 से 3 न दिए न
राज्य सभा चुनाव में भाजपा की फजीहत तय ।
योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने दिखाए बगावती तेवर ।
राजभर की भासपा के विधायक नहीं देंगे भाजपा के R S प्रत्याशी को वोट ।
ओम प्रकाश राजभर अगर बगावत पे क़ायम रहे तो बसपा का प्रत्याशी पहुंच जाएगा राज्यसभा ।
भाजपा का नवा प्रत्याशी अनिल अग्रवाल के हारने की पूरी उम्मीद


