Flash News
सहारनपुर:देवबन्द मे पेट्रोल पंप से घर जा रहे मैनेजर और सेल्समैन पर फायरिंग,मैनेजर सुफियान की मौत,बदमाश रुपयो से भरा बैग छीनकर फरार

सहारनपुर:
सहारनपुर थाना देवबन्द इलाके मे मे उस वक्त हड़कम्प मच गया जब पेट्रोल पंप से घर जा रहेे मैनेजर और सेल्समैन से बाइक सवार बदमाशों ने लूट का विरोध करने पर फायरिंग कर दी । फायरिंग मे मनेजर सुफियान गोली लगने से घायल हो गया जबकि सेल्समैन बाईक गिरने से चोटिल हो गया । घटना को अंजाम देकर बदमाश रुपयो से भरा बैग छीनकर फरार हो गये । घटना की सूचना मिलने पर देवबंद पुलिस मे हड़कम्प मच गया । आनन फानन मे मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को देवबंद के अस्पताल मे भर्ती कराया । जहां से डॉक्टरो ने पंप मनेजर को गम्भीर हालत मे जिला अस्पताल रेफर कर दिया । जिला अस्पताल मे पहुंचे ही सुफियान की मौत हो गई ।
आपको बता दें कि थाना देवबंद इलाके के भायला रोड पर स्थित इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप का मैनेजर सुफियान और सेल्समैन मनोज के साथ कैश लेकर देवबंद जा रहे थे । जैसे ही सुफियान और मनोज पेट्रोल पम्प से कुछ ही कदम चले थे कि पहले से ही घात लगाये बैठे बाईक सवार तीन बदमाशो ने तमंचे के बल पर रोक कर लूटपाट शुरू कर दी । सुफियान और मनोज ने लूट का विरोध किया तो बदमाशो ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी । जिससे सुफियान के पेट मे दो गोली जा लगी जबकि मनोज बाईक गिरने से घायल हो गया । बदमाश दोनो के पास से एक लाख रुपये से भरा बैग लूट कर फरार हो गये । लूट की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे मे हड़कम्प मच गया । आनन फानन मे मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को देवबंद के अस्पताल मे भर्ती कराया जहाँ से डॉक्टरो ने गम्भीर हालत मे सुफियान को जिला अस्पताल रेफर कर दिया । जहां इलाज के दौरान उसकीमौत जो गई । घटना के बाद न सिर्फ परिजनो मे कोहराम मच गया बल्कि युपी पुलिस के ऑपरेशन क्लीन की भी पोल खुल गई है।


