Flash News
शादी न होने से हताश प्रेमी युगल ने खाया जहर, प्रेमिका की मौत

लखनऊ। राजधानी के काकोरी थाना क्षेत्र में उस समय हडक़म्प मच गया जब एक प्रेमी युगल ने शादी न होने से हताश होकर जहरीला पदार्थ खा लिया और बेसुध होकर गिर पड़े। उनकी हालत देख गांव वालों ने दोनों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां युवति की मौत हो गयी जबकि युवक की गम्भीर हालत को देखते हुये उसे ट्रामा सेंटर भेज दिया गया जहां उसकी हालत चिंताजनक बतायी जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार काकोरी के खालिसपुर गांव का रहने वाला राहुल एक निजी गैस एजेन्सी में हॉकर का काम करता है। बताया जाता है कि राहुल का अपनी दूर की रिश्तेदार ईटगांव की रहने वाली निशा के साथ दो सालों से प्रेम संबंध था और दोनों शादी करना चाहते थे। निशा के परिजन इस बात के लिये राजी नहीं थे। लिहाजा प्रेमी युगल निराश हो गए थे।


