उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़
यूपी:कासगंज फसाद पीड़ितों के लिए जमीअत उलमा ए हिन्द की तरफ से दुकानों के खोखे तक़सीम
निर्दोष लोगों की ज़मानत के लिए जिला अदालत में अर्ज़ी दाख़िल

कासगंज फसाद के निर्दोष लोगों की ज़मानत के लिए जिला अदालत में अर्ज़ी दाख़िल
नई दिल्ली /कासगंज18 मार्च, 2018
जमीअत उलमा ए हिन्द के महासचिव मौलाना महमूद मदनी के निर्देश पर एक प्रतिनिधिमंडल ने कासगंज में दंगे की वजह से तबाह व्यापारियों के बीच बूथ दुकान की कुंजी वितरण कीं, दूसरी तरफ अल्पसंख्यक से संबंधित निर्दोष व्यक्तियों की ज़मानत के लिए जमीअत कानूनी दल ने जिला न्यायालय में अर्ज़ी दाख़िल की है।
स्पष्ट हो कि कासगंज में गणतंत्र दिवस पर हुए दंगे में अल्पसंख्यक से संबंधित गरीब व्यापारियों के दो दरजन से अधिक दुकानें जला दी गई थीं और उसके बाद हैरतअंगेज़ तौर पर अल्पसंख्यक तबके के अफ़राद बड़ी संख्या में कैद किए गए।
गरीब व्यापारियों को अपने व्यापार से दोबारा जोड़ने के लिए जमीअत ने17 व्यापारियों को बूथ दुकान वितरित किया है। इस अवसर पर एक समारोह का आयोजन हुआ जहां जमीअत के प्रतिनिधिमंडल के अलावा कासगंज के कई ज़िम्मेदार अफ़राद मौजूद थे। इस अवसर पर मौलाना मुहिब्बे अली क़ादरी इमाम एक मीनरह मस्जिद और मौलाना रफीक मस्जिद अहले हदीस ने जमीअत की ओर से तैयार करदा बूथ दुकान अपने हाथों से तक़सीम किया और जमीअत की इन सेवाओं की प्रशंसा की।
व्यापारियों को दुकानों की चाबी बांटते हुए जमीअत उलेमा ए हिंद के सचिव मौलाना हकीमुद्दीन कासमी और मौलाना सैयद मोहम्मद मदनी महासचिव जमीअत उलेमा उत्तरप्रदेश ने संयुक्त रूप से बताया कि अब तक कुल १७ गरीब वयापारियों का पुनर्वास किया जा चूका है।
समारोह में केंद्र से मौलाना हकीमुद्दीन कासमी और मौलाना जमाल कासमी मौजूद थे जबकि राज्य और जिला जमीअत पदाधिकारियों में मौलाना सैयद मोहम्मद मदनी, कारी जाकिर हुसैन मुजफ्फरनगर, सैयद ज़हीन अहमद देवबंद, रिजवान अलरशीद खुर्जा, मुफ्ती मोहम्मद खुबैब, मौलाना कलीमउल्लाह, हाफिज महमूद अशरफ, मौलाना अस्रारूल्लाह मौलाना जुबैर, हाफिज अब्दुल हक़, हाजी तनवीर अहमद, मास्टर अब्दुर्रउफ, डॉक्टर आसिफ, मुजाहिद अहमद के नाम उल्लेखनीय हैं।


