देशब्रेकिंग न्यूज़
लखनऊ:तीन तलाक बिल के खिलाफ मुस्लिम महिलाओं का ज़ोरदार प्रदर्शन,कहा-‘तीन तलाक बिल मंजूर नहीं
आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के बैनर के तले मुस्लिम महिलाओं का प्रदर्शन


” तीन तलाक बिल मुस्लिम महिलाओं पर जुल्म “
” बिल से घर परिवार बिखरने का डर “
” तीन तलाक बिल के खिलाफ सड़क पर उतरीं मुस्लिम महिलाएं “
” महिलाएं बोलीं- शरियत हमारी पहचान “
” तीन तलाक बिल हमें मंजूर नहीं “
लखनऊ: आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के बैनर के तले तीन तलाक बिल के खिलाफ मुस्लिम महिलाओं ने लखनऊ में ज़ोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान महिलाओं ने ऐलान किया कि बिल के ख़िलाफ़ वह सोशल मीडिया पर मुहिम छेड़ेंगीं।
महिलाओं ने कहा कि तीन तलाक बिल शरियत के खिलाफ है। इसे लागू नहीं किया जाना चाहिए। इस प्रदर्शन में मौलाना सईदुररहमान आज़मी नदवी, मौलाना अब्दुल अलीम फ़ारूक़ी, मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली, मौलाना फज़लुलमन्नान , वली फ़ारूक़ी आदि ने भी शिरकत की।
तीन तलाक बिल को लेकर संसद से लेकर सड़क तक विरोध हो रहा है हालांकि कहीं कहीं बीजेपी समर्थित संगठनों ने बिल के पक्ष में भी प्रदर्शन करके केंद्र सरकार को बधाई भी दिया है… इस विशाल प्रदर्शन में AIMPLB की मुस्लिम महिला आईटी सेल ने अपनी ताकत दिखाई है..


