दुनियाब्रेकिंग न्यूज़

अमेरिका के मियामी में 950 टन वजनी ब्रिज खुलने से पहले ही ढहा,10 लोगों की मौत

 6 घंटे में बनकर हुआ था तैयार,डोनाल्ड ट्रम्प ने घटना पर दुख जाहिर किया

मियामी.अमेरिका के मियामी में फ्लोरिडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी को जोड़ने वाला एक फुटओवर ब्रिज ढह गया। इस घटना में 10 लोगों की मौत हो गई है। 950 टन भारी इस ब्रिज को अभी पिछले शनिवार को तैयार किया गया है और इसे अभी 2019 तक लोगों के लिए खोला जाना था। प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प ने ट्वीट कर इस घटना पर दुख जाहिर किया और कहा कि वो इस पर नजर रखे हुए हैं। कई गाड़ियां ब्रिज के नीचे दबीं… 

– जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस वक्त ब्रिज से नीचे से गुजरने वाली 8th स्ट्रीट पर जबरदस्त ट्रैफिक था, जो मियामी डाउनटाउन से एवरलेड्स की तरफ जा रहा था।
– इस घटना में कई गाड़ियां और लोग ब्रिज की चपेट में आ गए। इसमें 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 10 से ज्यादा लोग जख्मी हैं, जिसमें दो की हालत गंभीर है।
– गवर्नर रिक स्कॉट ने रिपोर्टर्स से कहा कि हम सभी कड़ी मेहनत कर रहे हैं कि उन सभी लोगों को रेस्क्यू कर लिया जाए, जिन्हें रेस्क्यू किया जा सकता है।
– उन्होंने कहा कि इस घटना के पीछे जिस किसी भी गलती होगी या जो कोई भी जिम्मेदार निकलेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
– नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड ने इन्वेस्टिगेशन के लिए प्रभावित जगह पर अपनी टीम भेजी है, ताकि घटना के कारणों का पता लगाया जा सके।

हरिकेन से टकराने की क्षमता का था दावा

– फ्लोरिडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी का ये फुटओवर ब्रिज कैंपस और स्वीटवॉटर शहर को आपस में जोड़ता था। इसके नीचे से सात लेन की रोड गुजरती है।
– इसे यूनिवर्सिटी के बच्चों की सहूलियत और सुरक्षा के लिहाज से बनाया गया था, क्योंकि उन्हें कैंपस में आने के लिए कई बार सात लेन की रोड क्रॉस करनी पड़ती थी।
– ब्रिज 174 फिट लंबा और 950 टन वजनी था। ये पिछले शनिवार को 6 घंटे के अंदर बनाकर तैयार किया गया था और इसे अगले साल लोगों के लिए खोला जाना था।
– यूनिवर्सिटी के मुताबिक, इस ब्रिज की लाइफ 100 साल थी और कैटेगरी- 5 हरिकेन यानी सबसे खतरनाक तूफान का भी मुकाबला कर सकता था। इसके कंस्ट्रक्शन में करीब 92 करोड़ रुपए खर्च हुए।

ट्रम्प ने जताया दुख

इस हादसे पर प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प ने ट्वीट कर कहा कि एआईयू में ब्रिज का ढहना बहुत ही दुखद घटना है। मैं इस घटना पर नजर बनाए हुए हूं। बहुत से बहादुर लोग जिंदगियों को बचाने में लगे हुए हैं। आपके साहस के लिए धन्यवाद। इस शाम हम घटना में प्रभावित हुए सभी लोगों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker