उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़
ईवीएम में खराबी न आती तो समाजवादी पार्टी की जीत और ज्यादा मतों से होती-अखिलेश यादव
लोकसभा उपचुनावों में जीत के लिए मतदाताओं का आभार व्यक्त किया

लखनऊ:समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का कहना है कि ईवीएम में खराबी आने से घंटों मतदान बाधित न होता तो समाजवादी पार्टी की जीत और ज्यादा मतों से होती। मतदाताओं का गुस्सा बैलट से चुनाव होता तो पूरा उतरता, मशीन पर यह गुस्सा नहीं उतरा। लोकतंत्र में अन्य देशों में भी बैलेट का ही प्रयोग होता है।
समाजवादी पार्टी कार्यालय के डा0 लोहिया सभागार में सपा के हजारों कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को फूलपुर और गोरखपुर की ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी। अखिलेश यादव ने लोकसभा उपचुनावों में जीत के लिए मतदाताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को समर्थन देने वाले सभी दलों बसपा, राक्रांपा, वामदल, पीस पार्टी, निषाद पार्टी आदि का धन्यवाद किया और पार्टी कार्यकर्ताओं तथा नेताओं को भी बधाई दी।
अखिलेश यादव ने गोरखपुर से जीते सांसद प्रवीण कुमार निषाद तथा फूलपुर (इलाहाबाद) से विजयी सांसद नागेन्द्र प्रताप सिंह पटेल का परिचय कराते हुए कहा कि इन चुनावों में जीत हजारों में नहीं, लाखों में है क्योंकि दोनों लोकसभा के 2014 में हुए चुनावों में भाजपा तीन-तीन लाख के अंतर से जीती थी। यह गरीबों, किसानों, मजदूरों, महिलाओं, पिछड़ों की जीत है।


