दुनियाब्रेकिंग न्यूज़
पाकिस्तान:पंजाब असेंबली में सिख विवाह विधेयक पारित, बना दुनिया का पहला देश
आनंद विवाह अधिनियम 1909 में संशोधन,

पाकिस्तान : पंजाब असेंबली में अल्पसंख्यक सदस्य सरदार रमेश सिंह अरोरा ने बुधवार को विधेयक पेश किया। पारित विधेयक से ब्रिटिश शासन के दौरान पारित आनंद विवाह अधिनियम 1909 में संशोधन किया गया है। गर्वनर की मंजूरी मिलने के बाद विधेयक तत्काल प्रभाव से कानून का रूप ले लेगा। विधेयक मंजूर होने के बाद इसके लागू होने से पहले हुई हर सिख विवाह को कानूनी हैसियत मिल जाएगी।
अरोरा ने कहा कि पाकिस्तान दुनिया में एकमात्र ऐसा देश है जहां सिख विवाह रजिस्टर होगा। इससे पहले सिख विवाह के रिकार्ड गुरुद्वारा की देखरेख में रहते थे। असेंबली के बाहर अरोरा ने संवाददाताओं से कहा, ‘विधेयक पारित होना पंजाबी-सिख मैत्री का परिणाम है।


