दुनियाब्रेकिंग न्यूज़
नवाज शरीफ के घर के बाहर हुए बम धमाके में कम से कम सात की मौत,12 से अधिक लोग घायल
ब्लास्ट एक पुलिस चेकपोस्ट के नजदीक हुआ

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के घर के बाहर हुए बम धमाके में कम से कम सात की मौत, 12 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. इस हमले में चार पुलिस वालों और तीन अन्य के मारे जाने की खबर है. यह घटना लाहौर के उपनगर रायविंद क्षेत्र की है. इस घटना की पुष्टि सीसीपीओ लाहौर ने की है.
इस हमले में एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. ब्लास्ट एक पुलिस चेकपोस्ट के नजदीक एक डीएसपी की गाड़ी के पास हुआ. विस्फोट में घायल हुए लोगों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया. पाकिस्तान की पंजाब राज्य सरकार ने हमले की कड़ी निंदा की है. जांच एजेंसियां अब तक नहीं जान पाई हैं कि यह घटना आत्मघाती हमला था या बम प्लांट किया गया था. घटनास्थल के पास खड़ी एक बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. घटनास्थल पर कई वरिष्ठ अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं.


