उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़
फूलपुर,गोरखपुर में हार के बाद लोकसभा में 282 से 272 सीटों पर पहुंची BJP,
2014 के आम चुनाव के बाद लोकसभा की 20 सीटों के लिए हुए उपचुनाव

यूपी की दो लोकसभा सीटों पर बीजेपी की हार सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए बड़ा झटका है। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और फूलपुर में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन ने बीजेपी को हराया दिया है। फूलपुर में सपा प्रत्याशी नागेंद्र पटेल ने बीजेपी के कौशलेंद्र पटेल को 59613 वोटों से हराया। फूलपुर यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की सीट थी। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की सीट गोरखपुर पर भी सपा प्रत्याशी प्रवीण निषाद ने बीजेपी के उपेंद्र पटेल को हराया है। यूपी में विपक्षी एकता की इस जीत को 2019 के ट्रेलर के तौर पर देखा जा रहा है। यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने तो यहां तक कह दिया है कि अच्छे दिन तो आए नहीं लेकिन जनता बीजेपी के बुरे दिन लाने के लिए इकट्ठी हो गई है।
20 सीटों पर हुए उपचुनाव ,
2014 के आम चुनाव के बाद लोकसभा की 20 सीटों के लिए उपचुनाव हुए हैं। इनमें भाजपा को केवल तीन सीटें मिली हैं। यह अलग बात है कि इनमें से अधिकतर सीटें भाजपा के पास नहीं थीं। इस साल छह लोकसभा सीटों के लिए उपचुनाव हुए जिनमें भाजपा एक पर भी नहीं जीती। ये उपचुनाव राजस्थान, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और बिहार में हुए। उत्तर भारत के इन राज्यों में बड़ी संख्या में लोकसभा की सीटें हैं। उपचुनावों में भाजपा की हार 2019 के आम चुनाव के लिए खतरे की घंटी है।
उप चुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस लीडर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि पहले राजस्थान-मध्यप्रदेश, और अब उत्तर प्रदेश व बिहार के चुनाव नतीजे साबित कर चुके हैं कि देश की जनता भाजपा सरकार के झूठ और जुमलों से तंग आ चुकी है और अब परिवर्तन के लिए तैयार है।


