दुनियाब्रेकिंग न्यूज़
नहीं रुका सीरिया में मौत का तांडव, तुर्की हवाई हमले में 5 की मौत,

नहीं रुका सीरिया में मौत का तांडव, तुर्की हवाई हमले में 5 की मौत
सीरिया के पश्चिमोत्तर हिस्से में आफरीन जाने वाले मार्ग पर सरकार समर्थित शिया मिलिशिया के नियंत्रण वाले नाके पर आज तुर्की हवाई हमलों में पांच लड़ाके मारे गए। यह जानकारी सरकार समर्थित कमांडर ने दी।
कमांडर ने बताया कि शिया मिलिशिया का नुब्ल और जाहरा गांवों पर नियंत्रण है और उसने यह नियंत्रण हाल ही में कुर्दिश वाईपीजी मिलिशिया के साथ समझौता कर हासिल किया है। आफरीन क्षेत्र में हमला इसी को निशाना बना कर किया गया। हवाई हमले में दो कुर्द लड़ाके भी घायल हुए हैं।


