देशब्रेकिंग न्यूज़
अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय ने दी जानकारी,मार्च के आखिर तक 100% बजट खर्च हो जाएगा,
अलग अलग योजनाओं पर हुए खर्च को किया जाहिर,

अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय ने दी जानकारी,
अलग अलग योजनाओं पर हुए खर्च को किया जाहिर,
एमएसडीपी में 87 फीसद बजट खर्च हो चुका है ,
एमएसडीपी के तहत सद्भावना मंडप, स्कूल समेत कई इमारतें बनी है,
छात्रों को दी जानी वाली स्कॉलरशिप में 90 फीसदी खर्च किया है,
मार्च के आखिरी तक पूरा खर्च कर दिया जाएगा,
मौलाना आजा़द फेलोशिप के तहत 80 फीसदी बजट खर्च हो चुका है,
सीखो और कमाओं में मार्च खत्म होते होते 90 फीसदी तक खर्च हो जाएगा,
उस्ताद स्कीम के तहत 70 फीसदी बजट खर्च हो चुका है,
एनएफडीएमसी के तहत 100 फीसदी बजट खर्च हो चुका है,
ये तमाम फिगर पिछडे कार्यकाल के मुकाबले ज्यादा है- मंत्रालय,


