पुलिस लाइन में खेली गई होली, जमकर थिरके शहर कप्तान

राजधानी लखनऊ के पुलिस लाइन में एसएसपी दीपक कुमार ने होली कार्यक्रम का आयोजन किया. इस मौके पर जिले के पुलिस अधिकारी समेत सभी थानेदारों ने जमकर होली खेली. इस मौके पर एसएसपी दीपक कुमार भी पुलिस कर्मियों के साथ जमकर नाचते नजर आए. एसएसपी दीपक कुमार ने फायर ब्रिगेड की गाड़ी मंगवाकर होली का रंग पानी में मिलाकर पुलिस वालों के ऊपर जमकर बरसाया. त्योहार को लेकर पुलिसकर्मियों में खुशी का माहौल है.
पुलिसकर्मी ढोल ओर गानों पर जमकर थिरके. गौरतलब है कि पुलिस वाले अपनी ड्यूटी के चलते त्योहार से अगले दिन अपना त्योहार मनाते हैं. पुलिस वालों ने बताया कि एसएसपी ने कहा है कि जैसे अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी से निभाते हो ठीक वैसे ही अपने त्योहार को भी पूरे लुत्फ के साथ मनाना चाहिए. इसलिए आज हम लोग जमकर होली मना रहे है.
वैसे आपको बता दें कि जिला प्रशासन ने सांप्रदायिक तनाव से बचने के लिए मुस्लिम धर्मगुरुओं से समय बढ़ाने की गुजारिश की थी, जिससे होली के बीच किसी नमाज़ी पर रंग के छींटे पड़ जाने से शहर की शांत फिजां में कोई गड़बड़ी न हो.



